रोज़गार द्वार योजना – अपने हुनर और रुचि के आधार पर नौकरी पाएं
“रोज़गार द्वार” योजना के द्वारा अब शिक्षा नहीं, अपने हुनर और रुचि के आधार पर नौकरी पाएं वो भी आपके अपने क्षेत्र में – सौजन्य से ऑनलाइन सपोर्ट एक्सपर्ट…
रोज़गार द्वार योजना क्या है?
आज के इस महंगाई के दौर में पैसे का होना कितना जरुरी है ये बताने की आवश्यकता नहीं है, और पैसा कमाने के लिए नौकरी-पेशा मिलना कितना मुश्किल होता है, यह भी हम सभी जानते हैं। अक्सर देखा जाता है कि जब भी कोई व्यक्ति किसी नौकरी-पेशे के लिए आवेदन-इंटरव्यू देता है, तो उनसे यह जरुर पूछा जाता है की शिक्षण क्या है? अनुभव कितना है? और रिज्यूमे (resume) होना तो अति-आवश्यक होता है। यह भी देखा गया है कि कॉफ़ी सारे नव युवक-युवतियों को पारिवारिक आर्थिक परिस्थितियों अथवा अन्य कारणों से अपने एवं परिवार के पालन पोषण के लिए या तो अपना शिक्षण छोड़ना पड़ता है या फिर कोई पार्ट-टाइम नौकरी करनी पड़ती है, जिस कारण उनकी शिक्षा एवं रोज़गार दोनों पर बुरा प्रभाव होता है, न तो वो पूरी तरह पढ़ पाते है और न ही पूरी तरह से कमा पाते हैं। बहुत अधिक संख्या में ऐसे भी लोग मिलते हैं जिनके मूल निवास क्षेत्र में अच्छे नौकरी-पेशे के अवसर न होने के कारण कोई छोटा-मोटा काम करना होता है या फिर किसी बड़े शहर में जाकर काम खोजना पड़ता है, और बहुत से नौजवान ऐसे भी होते हैं जो अच्छा काम न मिलने के कारण कुछ अनैतिक-गैरकानूनी कामों में लिप्त होकर अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं।
इसलिए ऑनलाइन सपोर्ट एक्सपर्ट (Online Support Expert) लेकर आये हैं “रोज़गार द्वार योजना” जिसके तहत आप अपने हुनर और रुचि के आधार पर नौकरी-पेशा प्राप्त कर सकते हैं वो भी आपके अपने मूल निवास क्षेत्र में। यहाँ हम आपको आपकी ही रुचि एवं हुनर के अनुसार नौकरी-पेशा प्रदान करते हैं। यहाँ न आपको रिज्यूम की आवश्यकता है, न ही शिक्षा एवं कार्य-अनुभव के प्रमाण की जरुरत है।
रोज़गार द्वार योजना की पात्रता क्या है?
- न्यूनतम 18 वर्ष की पूर्ण आयु
- कम से कम 10वीं (हाई स्कूल) शिक्षा वालो को प्राथमिकता
- बेरोजगार होना आवश्यक
- हिंदी पढ़ना, बोलना, लिखना आना चाहिये
रोज़गार द्वार योजना के द्वारा किस प्रकार की रिक्तियों में नौकरी-पेशे की संभावनाएं हैं?
ऑनलाइन वर्क, न्यूज़ रिपोर्टर, टेली कॉलर, वर्क फ्रॉम होम, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, फ़ील्ड सुपरवाइजर, फ़ील्ड वर्क, डिजिटल मार्केटिंग, न्यूज़ एंकर, टेक्निकल एग्जीक्यूटिव, सर्विस एजेंट, सेल्स एजेंट आदि
आवेदन की प्रकिया?
- इस लिंक में पंजीकरण फॉर्म जमा करिए। https://blog.osxpert.in/2022/11/03/rozgaar-dwar-yojana-registration/
- पंजीकरण के उपरांत हमारे अधिकृत अधिकारी द्वारा जमा किये गए आवेदन व दस्तावेजों का सत्यापन किया जावेगा।
- सत्यापन उपरांत ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।
- नौकरी पाने के लिए एग्जाम को कम से कम 60% स्कोर करना आवशयक है।
- एग्जाम को उत्तीर्ण के पश्चात् जॉब ज्वाइन करने की कार्यवाही हेतु हमारे अधिकारियों द्वारा आपको संपर्क किया जायेगा ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs):
प्रश्न: यदि मैं ऑनलाइन एग्जाम को उत्तीर्ण नहीं कर सका, तो क्या मैं दोबारा एग्जाम दे सकता हूँ?
उत्तर: जी हाँ, जो भी फीस लागू होगी उसका भुगतान कर एग्जाम री-शिड्यूल किया जा सकता।
प्रश्न: क्या पंजीकरण उपरांत किसी कारणवश मैं अपना आवेदन निरस्त कर सकता हूँ?
उत्तर: जी हाँ, आप पंजीकरण एवं आवेदन को निरस्त करने के लिए हमारे नजदीकी प्रतिनिधि से सम्पर्क कर सकते हैं, परन्तु ध्यान रखें कि पूर्व आपके द्वारा पंजीकरण, आवेदन एवं एग्जाम के लिए भुगतान की हुई किसी भी दशा में रिफंड नहीं होगी।
प्रश्न: क्या मेरे द्वारा भुगतान की हुई राशी रिफंडेबल है?
उत्तर: जी नहीं, पंजीकरण, आवेदन, एग्जाम आदि के लिए भुगतान की हुई किसी भी दशा में वापस नहीं होगी। सभी फीस नॉन-रिफंडेबल हैं।
प्रश्न: मोबाइल में नेटवर्क न मिलने, बैटरी खत्म होने, अथवा अन्य किसी कारण की वजह से मैं एग्जाम नहीं दे सका, तो क्या होगा?
उत्तर: कारण कोई भी हो, एग्जाम को री-शिड्यूल करने हेतु जो भी शुल्क लागू होगा उसके भुगतान के बाद ही आपके एग्जाम को दोबारा से शिड्यूल किया जा सकेगा।
प्रश्न: मैंने ऑनलाइन परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है, मुझे नौकरी कब मिलेगी?
उत्तर: ऑनलाइन परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात् हमारे प्रतिनिधि आपसे संपर्क कर आपकी नौकरी की जानकारी, कार्य करने की ट्रेनिंग, कार्यभार प्रदान करने के लिए आवश्यक कारवाही करेंगे।
प्रश्न: क्या इस योजना में आवेदन करके मुझे शासकीय नौकरी मिलेगी?
उत्तर: जी नहीं, ये पूरी तरह से निजी योजना है और केवल निजी क्षेत्र में ही जॉब प्रदान किया जावेगा। इस योजना से गवर्नमेंट जॉब एवं सरकार का कोई नाता नहीं है।
प्रश्न: क्या इस योजना के तहत नौकरी पाने के उपरांत मुझे वेतन मिलना शुरू हो जायेगा?
उत्तर: जी हाँ, आपके जोइनिंग से ही salary-cycle शुरू हो जायेगा। परन्तु ध्यान रखें आपको दिए गए कार्य-टारगेट के पूरा होने के पश्चात् ही पूरा वेतन प्रदान किया जायेगा।
प्रश्न: क्या इस योजना के तहत नौकरी में मेरे कार्य का कुछ टारगेट होगा?
उत्तर: जी हाँ, इस योजना के तहत किसी भी पद पर नौकरी टारगेट दिया जावेगा एवं आपको दिए गए कार्य-टारगेट के पूरा होने के पश्चात् ही वेतन प्रदान किया जायेगा।
प्रश्न: यदि मैं अपना कार्य-टारगेट पूरा न कर सका तो क्या होगा?
उत्तर: इस स्थिति में आपने जितना टारगेट पूरा किया है उसके अनुसार आपका वेतन बनेगा। उदाहरण: यदि आपको दिए गए मासिक टारगेट का 50 फ़ीसदी ही पूरा किया है, तो आपका वेतन भी 50% ही बनेगा और कुछ भी टारगेट पूरा नहीं हुआ तो वेतन भी कुछ नहीं मिलेगा। और यदि आपने दिए गए टारगेट का 200% करके दिया है तो उसका इंसेंटिव भी दिया जावेगा।
प्रश्न: मेरे वेतन की अवधि क्या होगी? वेतन कब मिलेगा?
उत्तर: वेतन की अवधि मासिक आधार पर 30 दिवस की होगी एवं जोइनिंग के अगले माह से हर महीने की दिनांक 1 से 15 तक प्रदान किया जायेगा।