Question Bank for Exam – General Knowledge
1. पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
- (A) दैनिक गति के कारण (Answer)
- (B) वार्षिक गति के कारण
- (C) छमाही गति के कारण
- (D) तिमाही गति के कारण
2. सबसे बड़ा ग्रह है ?
- (A) बृहस्पति (Answer)
- (B) पृथ्वी
- (C) युरेनस
- (D) शुक्र
3. सबसे छोटा ग्रह है ?
- (A) मंगल
- (B) शनि
- (C) बुध (Answer)
- (D) नेप्चून
4. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?
- (A) प्रशान्त महासागर में
- (B) हिन्द महासागर में (Answer)
- (C) आर्कटिक महासागर में
- (D) अन्य
5. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
- (A) ताँबा और जस्ता
- (B) निकेल और ताँबा
- (C) लोहा और जस्ता
- (D) लोहा और निकेल (Answer)
6. मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है, प्रथम देश कौन सा है ?
- (A) फ्रांस
- (B) रुसी संघ (Answer)
- (C) कनाडा
- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
7. निम्नांकित में से कौन देश कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
- (A) ब्राजील
- (B) भारत
- (C) अमेरिका (Answer)
- (D) चीन
8. इनमें किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
- (A) ओसाका (Answer)
- (B) टोकियो
- (C) नागासाकी
- (D) याकोहामा
9. भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'Deccan Educational Society' नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू
- (B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
- (C) बाल गंगाधर तिलक (Answer)
- (D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
10. 1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
- (A) लॉर्ड केनिंग (Answer)
- (B) नील आर्मस्ट्रांग
- (C) जॉन मथाई
- (D) अन्य
11. 'भारत भारतीयों के लिए ' नारा किस संस्था ने दिया था ?
- (A) अशासकीय संस्था
- (B) आर्य समाज ने (Answer)
- (C) ब्राह्म समाज ने
- (D) अन्य
12. विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?
- (A) नर्मदा (Answer)
- (B) सिंधु नदी
- (C) कोसी
- (D) गोदावरी
13. इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड (Investor Protection Fund) किस संस्था ने स्थापित किया है ?
- (A) पूंजी मुद्दे ने
- (B) DLF ने
- (C) सेबी (SEBI) ने (Answer)
- (D) अन्य
14. कुण्डापुर एंव करवार कच्छ वनस्पति स्थान कहाँ स्थित हैं ?
- (A) केरल राज्य में
- (B) कर्नाटक राज्य में (Answer)
- (C) तमिल नाडु राज्य में
- (D) त्रिपुरा राज्य में
15. भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी ?
- (A) कावेरी नदी
- (B) गंडक नदी
- (C) दामोदर नदी पर (Answer)
- (D) यमुना नदी
- भारत में प्रथम स्थापित परमाणु-संयंत्र (Atomic Plant) कौन-सा है ?
- (A) तारापुर परमाणु संयंत्र (Answer)
- (B) कैटेनोम परमाणु संयंत्र.
- (C) कुडनकुलम परमाणु संयंत्र
- (D) अन्य
- यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom- U.K) में शामिल हैं -
- (A) इंगलैण्ड तथा उतरी आयरलैण्ड
- (B) उतरी आयरलैण्ड तथा वेल्स
- (C) स्कॉटलैण्ड तथा वेल्स
- (D) (A) और (D) (Answer)
- आगरा शहर को किसने बसाया ?
- (A) सिकन्द लोदी (Answer)
- (B) अकबर
- (C) बहलोल लोदी
- (D) शाहजहाँ
- राष्ट्रिय प्रतीक के निचले भाग में उत्क्रीर्णित शब्द 'सत्यमेव जयते' किस सन्दर्भ से लिए गए हैं ?
- (A) पुराण
- (B) जातक
- (C) मुदकोपनिषद् (Answer)
- (D) महाभारत
- अशोक के शिलालेखों की लिपि क्या है ?
- (A) गुरुमुखी
- (B) ब्राह्यी (Answer)
- (C) देवनागरी
- (D) हयरोग्लाइफिक्स
- बिहू निम्नलिखित में से किसका लोकप्रिय उत्सव है ?
- (A) असम (Answer)
- (B) उड़ीसा
- (C) बिहार
- (D) बंगाल
- विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है ?
- (A) अण्डमान निकोबार
- (B) लक्षद्वीप
- (C) केरल
- (D) तमिलनाडु (Answer)
- महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था ?
- (A) सुभाषचन्द्र बोस (Answer)
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) बल्ल्भभाई पटेल सी
- (D) इनमें से कोई नहीं
- प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
- (A) नई दिल्ली में
- (B) लन्दन में (Answer)
- (C) बम्बई में
- (D) इनमें से कोई नहीं
- देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है ?
- (A) सरदार पटेल (Answer)
- (B) पं. जवाहरलाल नेहरू
- (C) महात्मा गांधी
- (D) लोकमान्य तिलक
- महात्मा गांधीजी को 'अधनंगा फकीर' किसने कहा ?
- (A) हिटलर
- (B) जिन्ना
- (C) चर्चिल (Answer)
- (D) माउण्टबेटन
- महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किनसे अधिक प्रभावित थे ?
- (A) बर्नार्ड शा
- (B) लिओ टॉलस्टॉय (Answer)
- (C) कार्ल मार्क्स
- (D) इनमें से कोई नहीं
- महात्मा गांधी का जन्म हुआ था ?
- (A) 1859
- (B) 1869 (Answer)
- (C) 1879
- (D) 1889
- पंजाब केसरी के नाम से विख्यात थे ?
- (A) रजनीत सिंह
- (B) गुरु गोविन्द सिंह
- (C) गुरु नानक
- (D) लाला राजपत राय (Answer)
- निम्नलिखित में से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
- (A) सुवर्ण रेखा (Answer)
- (B) सोन
- (C) गण्डक
- (D) कोसी
- किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?
- (A) मणिपुर
- (B) नगालैण्ड
- (C) असम
- (D) अरुणाचल प्रदेश (Answer)
- कितने वर्ष के पश्चात राष्ट्रीय जनगणना होती है ?
- (A) दस (Answer)
- (B) पाँच
- (C) तीन
- (D) पच्चीस
- काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है ?
- (A) उड़ीसा में
- (B) महाराष्ट्र में
- (C) असम में (Answer)
- (D) इनमें से कोई नहीं
- ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है ?
- (A) तमिलनाडु
- (B) बाढ़ नियन्त्रण
- (C) दूध का आयात
- (D) डेयरी विकास (Answer)
- धान की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन सी है ?
- (A) सख्त मिट्टी
- (B) काली मिट्टी
- (C) दोमट मिट्टी (Answer)
- (D) लाल मिट्टी
- कौन से भारतीय शहर हेवी इलेक्ट्रिकल्स से सम्बन्दित है ?
- (A) नागपुर
- (B) रायपुर
- (C) भोपाल (Answer)
- (D) लखनऊ
- भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को जाता है, उसका नाम है ?
- (A) आर. वेंकटमन
- (B) सीताकान्त महापात्र
- (C) डॉ. वर्गीस कुरियन (Answer)
- (D) जयन्त नार्लिकर
- राणा प्रताप सागर सम्बन्धित है ?
- (A) सौर ऊर्जा से
- (B) सिंचाई से
- (C) नाभिकीय ऊर्जा से
- (D) जल विद्युत से (Answer)
- पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है ?
- (A) 22 जुलाई 1947 को
- (B) 30 जनवरी
- (C) 4 जुलाई (Answer)
- (D) 21 सितम्बर
- भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ' सत्यमेव जयते ' किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?
- (A) ईश उपनिषद्
- (B) मुण्डक उपनिषद् (Answer)
- (C) कठ उपनिषद्
- (D) इनमें से कोई नहीं
- गायत्री मंत्र किस पुस्तक से लिया गया है ?
- (A) ऋग्वेद (Answer)
- (B) सामवेद
- (C) यजुर्वेद
- (D) अथर्ववेद
- हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है ?
- (A) पर्शियन
- (B) रोमन
- (C) देवनागरी (Answer)
- (D) पाली
- ब्राह्यी लिपि को किसने स्पष्ट किया ?
- (A) जेम्स प्रिन्सेप (Answer)
- (B) जॉन मार्शल
- (C) जॉन एक फ्लीट
- (D) इनमें से कोई नहीं
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 21 जनवरी
- (B) 21 मार्च
- (C) 28 फरवरी (Answer)
- (D) 23 मार्च
- 'राष्ट्रीय खेल दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 29 मार्च
- (B) 29 अगस्त (Answer)
- (C) 20 सितम्बर
- (D) 2 दिसम्बर
- 'कम्प्यूटर साक्षरता दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 12 अगस्त
- (B) 13 सितम्बर
- (C) 2 दिसम्बर (Answer)
- (D) इनमें से कोई नहीं
- 'केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 14 फरवरी
- (B) 24 फरवरी (Answer)
- (C) 18 फरवरी
- (D) 21 फरवरी
- 'हिन्दी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 26 अगस्त
- (B) 15 फरवरी
- (C) 14 सितम्बर (Answer)
- (D) 18 दिसम्बर
- 'शिक्षक दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 16 मार्च
- (B) 9 अगस्त
- (C) 5 सितम्बर (Answer)
- (D) इनमें से कोई नहीं
- 'किसान दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 23 दिसम्बर (Answer)
- (B) 28 फरवरी
- (C) 14 मार्च
- (D) 5 अगस्त
- 'चिकित्सक दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 1 अप्रैल
- (B) 1 मई
- (C) 1 जुलाई (Answer)
- (D) 1 जून
- 'नौसेना दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 7 अगस्त
- (B) 16 सितम्बर
- (C) 4 दिसम्बर (Answer)
- (D) 8 फरवरी
- 'राष्ट्रीय एकता दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 2 जून
- (B) 14 जुलाई
- (C) 2 अक्टूबर
- (D) 19 नवम्बर (Answer)
- 'राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 11 मई (Answer)
- (B) 11 फरवरी
- (C) 11 अप्रैल
- (D) 11 जुलाई
- 'सेना दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 4 सितम्बर
- (B) 7 दिसम्बर
- (C) 26 फरवरी
- (D) 15 जनवरी (Answer)
- 'राष्ट्रीय विधि दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 26 अक्टूबर
- (B) 26 नवम्बर (Answer)
- (C) 26 दिसम्बर
- (D) इनमें से कोई नहीं
- 'मलेरिया दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 14 फरवरी
- (B) 21 मार्च
- (C) 25 अगस्त (Answer)
- (D) 17 सितम्बर
- 'शहीद दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 30 जनवरी (Answer)
- (B) 13 फरवरी
- (C) 15 मार्च
- (D) 22 अगस्त
- 'संचयिका दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 11 अगस्त
- (B) 15 सितम्बर (Answer)
- (C) 12 दिसम्बर
- (D) 8 फरवरी
- 'सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 29 जनवरी
- (B) 18 फरवरी
- (C) 21 अगस्त
- (D) 20 मार्च (Answer)
- 'आतंकवाद विरोध दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 12 मई
- (B) 24 मई
- (C) 21 मई (Answer)
- (D) 28 मई
- 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 7 सितम्बर
- (B) 7 दिसम्बर (Answer)
- (C) 7 फरवरी
- (D) 7 अप्रैल
- 'पुलिस स्मृति दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
- (A) 8 अक्टूबर
- (B) 15 अक्टूबर
- (C) 19 अक्टूबर
- (D) 21 अक्टूबर (Answer)
- 31 मई किस रूप में मनाया जाता है ?
- (A) फादर्स डे
- (B) एण्टीटुबैको डे (Answer)
- (C) टीचर्स डे
- (D) मदर्स डे
- 21 जनवरी को निम्नलिखित में से किसका जन्म दिवस मनाया जाता है ?
- (A) सुभाषचन्द्र बोस
- (B) गुरु गोविन्द सिंह (Answer)
- (C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- (D) चन्द्रशेखर आजाद
- प्रतिवर्ष किसकी स्मृति में 13 फरवरी को महिला दिवस मनाया जाता है ?
- (A) इन्दिरा गाँधी की
- (B) लक्ष्मीबाई की
- (C) सरोजिनी नायडू की (Answer)
- (D) कमल नेहरू की
- 5 सितम्बर किस रूप में मनाया जाता है ?
- (A) श्रमिक दिवस
- (B) महिला दिवस
- (C) बाल दिवस
- (D) शिक्षक दिवस (Answer)
- राजीव गाँधी का जन्म दिवस 20 अगस्त किस रूप में मनाया जाता है ?
- (A) संकल्प दिवस
- (B) राष्ट्रीय एकता दिवस
- (C) आतंकवाद विरोध दिवस
- (D) राष्ट्रीय सद्भावना दिवस (Answer)
- 'बाल दिवस' कब मनाया जाता है ?
- (A) 14 जुलाई
- (B) 14 अक्टूबर
- (C) 14 नवम्बर (Answer)
- (D) इनमें से कोई नहीं
- 'प्रवासी भारतीय दिवस' कब मनाया जाता है ?
- (A) 9 जनवरी (Answer)
- (B) 1 फरवरी
- (C) 12 मार्च
- (D) 15 अगस्त
- 'राष्ट्रीय युवा दिवस' कब मनाया जाता है ?
- (A) 21 जनवरी
- (B) 13 जनवरी
- (C) 12 जनवरी (Answer)
- (D) 15 जनवरी
- 'राष्ट्रीय पक्षी दिवस' कब मनाया जाता है ?
- (A) 12 अक्टूबर
- (B) 12 नवम्बर (Answer)
- (C) 18 दिसम्बर
- (D) इनमें से कोई नहीं
- 'बाल दिवस' किस महापुरुष की जयंती के रूप में मनाया जाता है ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) सुभाष चन्द्र बोस
- (C) लाल बहादुर शास्त्री
- (D) पंडित जवाहरलाल नेहरू (Answer)
- देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस किस रूप में मनाया जाता है ?
- (A) शिक्षक दिवस (Answer)
- (B) बाल दिवस
- (C) विधि दिवस
- (D) डॉक्टर दिवस
- बीटिंग द रीट्रिट का सम्बन्ध किससे है ?
- (A) मजदूर दिवस
- (B) गणतंत्र दिवस (Answer)
- (C) महिला दिवस
- (D) शहीद दिवस
- निम्नलिखित में से किसका जन्म दिवस 'डॉक्टर्स दिवस' के रूप में मनाया जाता है ?
- (A) डॉ. विधानचंद राय (Answer)
- (B) डॉ. जाकिर हुसैन
- (C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
- (D) इनमें से कोई नहीं
- किस महापुरुष की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) सरदार भगत सिंह
- (C) चन्द्रशेखर आजाद
- (D) स्वामी विवेकानन्द (Answer)
- किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी का जन्म दिवस 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के रूप में मनाया जाता है ?
- (A) रूप सिंह
- (B) जयपाल
- (C) मेजर ध्यानचंद (Answer)
- (D) इनमें से कोई नहीं
- विश्व में डाकघरों का सबसे बड़ा जाल किस देश में पाया जाता है ?
- (A) चीन
- (B) सं. रा. अ.
- (C) भारत (Answer)
- (D) इण्डोनेशिया
- भारत में डाकघरों की संख्या लगभग है ?
- (A) 1.2 लाख
- (B) 1.5 लाख (Answer)
- (C) 1.7 लाख
- (D) 1.9 लाख
- ग्रीन चैनल है एक ?
- (A) डाक सेवा (Answer)
- (B) आकाशवाणी चैनल
- (C) दूरदर्शन चैनल
- (D) टेलीफोन सेवा
- भारत में डाक सूचकांक प्रणाली की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
- (A) 1952 ई.
- (B) 1998 में
- (C) 1972 में (Answer)
- (D) 1970 में
- भारत को कितने डाक जोन में विभाजित किया गया है ?
- (A) 2
- (B) 6
- (C) 8 (Answer)
- (D) 10
- प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है ?
- (A) भद्राचलम
- (B) चिदम्बरम
- (C) हम्पी (Answer)
- (D) इनमें से कोई नहीं
- हिन्द भारत की जनता के संदर्भ में "हिन्दू" शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था ?
- (A) अरबों ने (Answer)
- (B) यूनानियों ने
- (C) रोमवासियों ने
- (D) चीनियों ने
- मोहनजोदड़ों कहाँ स्थित है ?
- (A) सिंध (Answer)
- (B) गुजरात
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) पंजाब
- महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रस्तुत की ?
- (A) दाण्डी
- (B) अहमदाबाद
- (C) खेड़ा
- (D) चम्पारण (Answer)
- बैंकिंग के क्षेत्र में CBS में C का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) कोर (Answer)
- (B) कॉन्टीनेंट
- (C) कम्पलीट
- (D) क्रेडिट
- CAD का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Cash All Daily
- (B) Computer All Design
- (C) Computer Aided Design (Answer)
- (D) Call All Design
- OMR का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) On Money Reader
- (B) Optical Mark Reader (Answer)
- (C) On Mark Reader
- (D) इनमें से कोई नहीं
- SEZ का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Special Economic Zone (Answer)
- (B) Small Economic Zone
- (C) Service Economic Zone
- (D) इनमें से कोई नहीं
- WLL का अर्थ है ?
- (A) विदाउट लीवर लाइन
- (B) वायरलेस इन लोकल लूप (Answer)
- (C) वायरलेस इन लूप लाइन
- (D) विदिन लोकल लाइन
- 'जय हिन्द' का नारा किसने दिया ?
- (A) सुभाष चन्द्र बोस ने (Answer)
- (B) महात्मा गाँधी ने
- (C) मोती लाल नेहरू ने
- (D) इनमें से कोई नहीं
- किसने कहा था, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' ?
- (A) भगत सिंह
- (B) चन्द्रशेखर आजाद
- (C) अरविंद घोष
- (D) सुभाष चन्द्र बोस (Answer)
- देशबंधु की उपाधि संबंधित है ?
- (A) बी. आर. अम्बेडकर
- (B) बिपिन चन्द्र पाल
- (C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
- (D) चित्तरंजन दास (Answer)
- सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो का नारा दिया ?
- (A) 1942 में
- (B) 1943 में (Answer)
- (C) 1944 में
- (D) 1945 में
- गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंधित है ?
- (A) सविनय अवज्ञा आंदोलन (Answer)
- (B) असहयोग-खिलाफत आंदोलन
- (C) रॉलेट आंदोलन
- (D) भारत छोड़ो आंदोलन
- महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा ?
- (A) वल्लभ भाई पटेल
- (B) जे. एल. नेहरू
- (C) सुभाष चन्द्र बोस (Answer)
- (D) चन्द्रशेखर आजाद
- कायदे आजाद किसे कहा जाता है ?
- (A) मोहम्मद अली जिन्ना (Answer)
- (B) जवाहरलाल नेहरू
- (C) भगत सिंह
- (D) महात्मा गाँधी
- चौरी-चौरा नाम प्रसिद्ध स्थल कहाँ है ?
- (A) गोरखपुर (Answer)
- (B) आगरा
- (C) इलाहबाद
- (D) लखनऊ
- किसने कहा ' मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू (Answer)
- (B) महात्मा गाँधी
- (C) भगत सिंह
- (D) राजेन्द्र प्रसाद
- 'Who lives if India dies' किसकी उक्ति है ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू (Answer)
- (B) महात्मा गाँधी
- (C) भगत सिंह
- (D) इनमें से कोई नहीं
- पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
- (A) देवनागरी
- (B) सिन्धी
- (C) गुरुमुखी (Answer)
- (D) इनमें से कोई नहीं
- किस लिपि को सभी लिपियों का जन्म दाता कहा जाता है ?
- (A) खरोष्ठी
- (B) ब्राह्मी (Answer)
- (C) मोडी
- (D) नागरी
- किस काल की लिपि को चित्राकार लिपि कहा जाता है ?
- (A) सिन्धु काल (Answer)
- (B) वैदिक काल
- (C) गुप्त काल
- (D) मौर्य काल
- जैन सूत्र में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
- (A) 8
- (B) 12
- (C) 18 (Answer)
- (D) 21
- बौद्ध ग्रन्थ 'ललित विस्तार' में कितनी लिपियों का उल्लेख है ?
- (A) 19
- (B) 27
- (C) 64
- (D) 89 (Answer)
- अशोक के शिलालेखों की क्या लिपि है ?
- (A) देवनागरी
- (B) गुरुमुखी
- (C) खरोष्ठी
- (D) ब्राह्मी (Answer)
- भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है ?
- (A) तेलुगू (Answer)
- (B) बांग्ला
- (C) मराठी
- (D) तमिल
- चोल शासकों की भाषा क्या थी ?
- (A) तमिल (Answer)
- (B) संस्कृत
- (C) कन्नड़
- (D) तेलुगू
- हिन्दी भाषा भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है ?
- (A) 50 %
- (B) 40 % (Answer)
- (C) 45 %
- (D) 55 %
- भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है ?
- (A) मलयालम
- (B) तमिल
- (C) तेलुगू
- (D) बांग्ला (Answer)
- गोवा की स्वीकृत राजभाषा है ?
- (A) कोंकणी (Answer)
- (B) गुजराती
- (C) मराठी
- (D) पुर्तगाली
- कौन-सी भाषा देवभाषा है ?
- (A) हिन्दी
- (B) खड़ी भाषा
- (C) संस्कृत (Answer)
- (D) पाली
- भारत का प्राचीन भाषा है ?
- (A) संस्कृत (Answer)
- (B) हिन्दी
- (C) पाली
- (D) प्राकृत
- निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं ?
- (A) ब्रिटेन
- (B) यू. एस. ए
- (C) फ्रांस
- (D) भारत (Answer)
- केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है ?
- (A) मैसूर (Answer)
- (B) हैदराबाद
- (C) वाराणसी
- (D) उज्जैन
- राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?
- (A) 1900 ई.
- (B) 1988 ई. (Answer)
- (C) 1999 ई.
- (D) इनमें से कोई नहीं
- राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?
- (A) 1900 ई.
- (B) 1988 ई. (Answer)
- (C) 1999 ई.
- (D) इनमें से कोई नहीं
- नवोदय विद्यालय में दाखिला किस कक्षा में होता है ?
- (A) पहली
- (B) सातवीं
- (C) छठी (Answer)
- (D) चौथी
- मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई ?
- (A) जर्मनी
- (B) भारत
- (C) इंग्लैंड (Answer)
- (D) इनमें से कोई नहीं
- इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
- (A) 1982 ई.
- (B) 1985 ई. (Answer)
- (C) 1987 ई.
- (D) 1989 ई.
- इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहाँ है ?
- (A) नई दिल्ली (Answer)
- (B) मुम्बई
- (C) इलाहाबाद
- (D) कोलकाता
- केन्द्रीय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा संस्थान कहाँ है ?
- (A) हैदराबाद (Answer)
- (B) मुम्बई
- (C) बंगलौर
- (D) नई दिल्ली
- भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है ?
- (A) पंतनगर
- (B) देहरादून
- (C) लखनऊ
- (D) इज्जतनगर (Answer)
- भारतीय खनन विद्यालय कहाँ स्थित है ?
- (A) राँची
- (B) धनबाद (Answer)
- (C) जमशेदपुर
- (D) इनमें से कोई नहीं
- फोर्ट विलियम कॉलेज कहाँ है ?
- (A) आगरा
- (B) नई दिल्ली
- (C) मुम्बई
- (D) कोलकाता (Answer)
- विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
- (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर (Answer)
- (B) राजा राममोहन राय
- (C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
- (D) इनमें से कोई नहीं
- शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर आयोग कब नियुक्त किया ?
- (A) 1911 में
- (B) 1917 में (Answer)
- (C) 1920 में
- (D) 1922 में
- मुगल काल में किस भाषा को रेख्तां कहा गया है ?
- (A) उर्दू (Answer)
- (B) अरबी
- (C) तुर्की
- (D) फारसी
- भारत की किस भाषा को ' इटालियन ऑफ द ईस्ट' कहा जाता है ?
- (A) तमिल
- (B) मलयालम
- (C) तेलुगू (Answer)
- (D) बांग्ला
- देश के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
- (A) नगालैंड (Answer)
- (B) सिक्किम
- (C) मणिपुर
- (D) मिजोरम
- निम्नलिखित देशों में से किसमें तमिल एक प्रमुख भाषा है ?
- (A) म्यानमार
- (B) मौरीशस
- (C) सिंगापुर (Answer)
- (D) इण्डोनेशिया
- आमिर खुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई ?
- (A) अवधी
- (B) भोजपुरी
- (C) ब्रज भाषा
- (D) खड़ी बोली (Answer)
- त्रिपुरा की राजभाषा है ?
- (A) हिन्दी
- (B) बांग्ला (Answer)
- (C) मलयालम
- (D) नागा
- निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने उर्दू को अपनी सरकारी भाषा के रूप में स्वीकृति प्रदान की है ?
- (A) राजस्थान
- (B) जम्मू-कश्मीर (Answer)
- (C) आन्ध्र प्रदेश
- (D) मध्य प्रदेश
- दूरदर्शन की प्रथम समाचार वाचिका कौन थी ?
- (A) शोभना जगदीश
- (B) अविनाश कौर सरीन
- (C) प्रतिमा पुरी (Answer)
- (D) सलमा सुल्तान
- दूरदर्शन का दैनिक राष्ट्रीय कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया ?
- (A) 1980 ई.
- (B) 1972 ई. (Answer)
- (C) 1975 ई.
- (D) 1981 ई.
- सबसे अधिक डाकघर किस देश में है ?
- (A) भारत (Answer)
- (B) फ्रांस
- (C) जापान
- (D) चीन
- यदि पोस्टल इंडेक्स नम्बर ६ से शुरू हो, तो वह डाकघर संभवतः किस राज्य में स्थित होगा ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) कर्नाटक
- (C) केरल (Answer)
- (D) इनमें से कोई नहीं
- मुम्बई महानगर का STD कोड क्या है ?
- (A) 011
- (B) 022 (Answer)
- (C) 033
- (D) 044
- निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया ?
- (A) दादू
- (B) तुलसीदास
- (C) रामानंद (Answer)
- (D) कबीर
- भारत में मनीऑर्डर प्रणाली का प्रारम्भ हुआ ?
- (A) 1880 ई. (Answer)
- (B) 1882 ई.
- (C) 1884 ई.
- (D) 1907 ई.
- भारत में डाक टिकट कब जारी किया गया ?
- (A) 1859 ई.
- (B) 1854 ई. (Answer)
- (C) 1882 ई.
- (D) इनमें से कोई नहीं
- इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है ?
- (A) भोपाल (Answer)
- (B) गुवाहाटी
- (C) चेन्नई
- (D) बस्तर
- भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
- (A) हैदराबाद
- (B) नई दिल्ली
- (C) चण्डीगढ़
- (D) देहरादून (Answer)
- राजस्थान स्थित जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
- (A) जस्ता (Answer)
- (B) ताँबा
- (C) लोहा
- (D) ये सभी
- धार्मिक कविताओं का संकलन 'कुरल' किस भाषा में है ?
- (A) ग्रीक
- (B) पालि
- (C) तेलुगू
- (D) तमिल (Answer)
- विधायिका को किस प्रकार की सरकार में कार्यपालिका से अधिक प्राथमिकता मिलती है ?
- (A) संघीय सरकार
- (B) संसदीय सरकार (Answer)
- (C) अधिकारवादी सरकार
- (D) राष्ट्रपति सरकार
- 'अनवार-ए-सुहैली' ग्रंथ किसका अनुवाद है ?
- (A) पंचतंत्र (Answer)
- (B) सूरसागर
- (C) रामायण
- (D) महाभारत